आवास बोर्ड के कार्यालयों में यदि आप भ्रस्टाचार से प्रताड़ित हुए हैं या किसी अधिकारी या कर्मचारी ने आपसे रिश्वत की मांग की है या इस संबंध में आपके पास कोई पक्की सूचना है तो आप अविलम्ब ई-मेल md@bshb.in अथवा फोन नं०- 0612-2217992 अथवा फैक्स नं०- 0612-2217605 अथवा फेसबुक पेज BSHB Facebook पर सूचना दे सकते हैं |
आवास बोर्ड में लंबित मामलों के निबटारे के लिए सीधा संपर्क करें | शिकायतों की सुनवाई हेतु आवास बोर्ड मुख्यालय तथा प्रमंडल कार्यालयों के ‘समाधान-केंद्र’ में संपर्क करें अथवा ई-मेल samadhan@bshb.in अथवा फोन नं०- 0612-2217617/18 अथवा फैक्स नं०- 0612-2217986 पर शिकायत दर्ज करें | दलालों व बिचौलिओं से बचें |
आवास बोर्ड द्वारा आवंटन की प्रक्रिया नियमानुसार तथा व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ पारदर्शी तरीके से होती है | आवास बोर्ड द्वारा आवंटन के आवेदन फॉर्म आदि की बिक्री बैंक के माध्यम से की जाएगी | इसलिए आवंटन के मामले में दलालों, बिचौलिओं और एजेंटों का सहारा लेने से बचें | आवेदन फॉर्म बाज़ार में उपलब्ध नहीं है |